00-00-100-0-01 ये किसी देश का कोड नहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज का स्कोर है

9 months ago 8
ARTICLE AD
पाकिस्तान की टीम और उनके खिलाड़ी मैदान पर कब क्या कर दे ये कोई नहीं जानता ताजा मामला न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का है जिसमें एक बल्लेबाज पहले दो मैच में 0-0 पर आउट हुआ. तीसरे मैच मैच में इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक लगाया और फिर अगले दो पारियों में वो 0 और 1 रन ही बना पाया. इस बल्लेबाज का नाम हसन नवाज है जिनकी ये डेब्यू सीरीज थी.
Read Entire Article