Pratika Rawal Maiden odi century: भारत की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे में शानदार शतक जड़ा. प्रतिका से पहले कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया. प्रतिका और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. प्रतिका ने करियर के 6 वनडे में अपना पहला शतक जड़ा.