क्रिकेट की दुनिया में इनदिनों स्टार खिलाड़ियों के बीच रिटायरमेंट की होड़ सी लगी हुई है. इस साल अभी तक 10 इंटरनेशनल स्टार क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं. किसी ने वनडे करियर को लंबा करने के लिए टेस्ट से संन्यास लिया वहीं किसी ने टी20 करियर पर फोकस करने के लिए वनडे क्रिकेट का त्याग कर दिया. एक दिन में दो धाकड़ खिलाड़ियों के संन्यास से वर्ल्ड क्रिकेट हैरान है.