Ranji Match at Green Park Stadium: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने नागालैंड पर मजबूत पकड़ बना ली है. माधव कौशिक (185) और शिवम मावी (101) की शानदार पारियों से यूपी ने 535/6 पर पारी घोषित की. जवाब में नागालैंड 77/4 पर संघर्ष कर रहा है और मैच पूरी तरह यूपी के पक्ष में नजर आ रहा है.