पंजाब किंग्स ने सीएसके को उसी के घर में हराकर चौथी जीत दर्ज की. चेन्नई सुपरकिंग्स की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है. पांच जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. इस हार से उसे पॉइंट टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ है. हार के बाद सीएसके के कप्तान ने कहा कि विकेट दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आसान हो गई.