सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह 10 साल बाद एक साथ खेलने उतरेंगे. दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में एक साथ बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन भारत में हो रहा है. लीग की शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है जबकि फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा. लीग में 6 टीमें शिरकत कर रही हैं. पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. शनिवार को भारतीय दिग्गज लंबे समय बाद एक साथ मैदान पर दिखाई देंगे.