Dewald Brevis Hattrick Sixes: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार बैटिंग की.उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने एरोन हार्डी के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ डाले. उन्होंने हार्डी के एक ओवर में 4 छककों सहित 27 रन बटोरे. ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया में टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रवि बोपारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 11 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में जाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था.