Harjas Singh bus driver son: 20 वर्षीय हरजस सिंह भारतीय मूल के बस ड्राइवर के बेटे हैं. जिनके पिता ऑस्ट्रेलिया में बस चलाते हैं.हरजस ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 141 गेंदों पर 35 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है.इस दौरान 120 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराया गया. उनकी विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नए सनसनी का उदय हुआ है. हरजस ने पैंतीस छक्के जड़ने के दौरान कई गेंदें खो दी जिनकी कीमत 2000 डॉलर थीं.