बिहार के समस्तीपुर से निकलकर आईपीएल का सफर तय करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की नजर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले वैभव राजस्थान की ओर से इस बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उनकी टीम ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला लेकिन उसमें वैभव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.