16वें ओवर में पंड्या हो जाते आउट, समझिए कैसे दिल्ली के हाथ से फिसला मैच

8 months ago 10
ARTICLE AD
क्रुणाल पंड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के मांद में घुसकर उनसे मैच छीन लिया. आरसीबी की ओर से खेल रहे क्रुणाल ने नाबाद 73 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. क्रुणाल को दिल्ली पहले आउट कर सकती थी लेकिन उसकी लचर फील्डिंग ने उन्हें जीवनदान दे दिया. जिसका खामियाजा दिल्ली को अपने घर में भुगतना पड़ा. मैच के 16वें ओवर में एक समय आया जहां क्रुणाल को आउट किया जा सकता था लेकिन उसके फील्डर ने लॉली पॉप कैच टपका दिया.
Read Entire Article