18 साल के युवा ने रणजी में ठोकी डबल सेंचुरी, क्वार्टर फाइनल में किया धमाका
1 year ago
7
ARTICLE AD
Musheer Khan hits double century मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 19 साल के मुशीर खान ने मुश्किल में टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली. महज चौथा फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे इस युवा ने दोहरा शतक जमा दिया. 142 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम को अपनी दमदार पारी से मुशीर ने 350 रन के पार पहुंचाया.