पुजारा भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 43 से अधिक रहा. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए. सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी पुजारा का योगदान अहम रहा. उन्होंने टेस्ट में 66 कैच पकड़कर एक खास मुकाम हासिल किया. अपने करियर के दौरान पुजारा ने कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए.