अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी पाकिस्तानी दिग्गज भी अपनी टीम में चाहते हैं. भारत के उदीयमान ओपनर अभिषेक पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप के अपने पहले मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया. अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है. उनके स्ट्राइक रेट को देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैरान हैं. मलिक ने कहा कि पाकिस्तान को अभिषेक जैसे खिलाड़ी मिल सकते हैं लेकिन इसके लिए पीसीबी को ये काम करना होगा.