1983 में हुई पहली विक्ट्री परेड ने दिखाई दी थी शान , 2025 में तो चली गई 11 जान

7 months ago 10
ARTICLE AD
महान ऑलराउंडर कपिल देव ने बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जिंदगी जश्न से ज्यादा महत्वपूर्ण है’ और सभी को भविष्य में उचित सावधानी बरतने की सलाह दी. कपिल ने कहा, ‘‘गलतियां इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और जान गंवा बैठें. भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है तो उसे धैर्य रखना चाहिए. जश्न से ज्यादा जान की अहमियत है.
Read Entire Article