नई दिल्ली. विराट कोहली ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान इस टूर्नामेंट में आज अपना दूसरा शतक ठोक दिया. आज उन्होंने वनडे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वर्ल्ड कप 2023 में उनके 500 रन भी पूरे हो गए हैं.