IND vs AUS Live Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में बैकफुट पर धकेल दिया है. उसने भारत के 6 बैटर्स का 73 रन के भीतर पैवेलियन लौटा दिया.उस वक्त लग रहा था कि भारत 100 के भीतर सिमट सकता है लेकिन ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम को कुछ तक संभाल लिया.इन दोनों ने टीम को 121 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर पंत (37) के आउट होते ही भारत पर फिर दबाव आ गया.