दुबई में सजने वाले क्रिकेट के दंगल में भारतीय टीम कोअपने प्लेइंग इलेवन के बारे में शिद्दत से सोचना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वो कतई टीम इंडिया के हक में नहीं है. 20 फरवरी को होने वाली बांग्लादेश के साथ भिड़ंत के दौरान पूरे दिन बादल रहने और बारिश होने की आशंका है ऐसे में भारतीय स्पिनर्स को खासी मुश्किल आ सकती है और प्लेइंग इलेवन में तीन सीमर्स के साथ हार्दि्क को खिलाया जा सकता है