20 तारीख को बादल, बारिश बिगाड़ सकते है टीम का समीकरण

11 months ago 8
ARTICLE AD
दुबई में सजने वाले क्रिकेट के दंगल में भारतीय टीम कोअपने प्लेइंग इलेवन के बारे में शिद्दत से सोचना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वो कतई टीम इंडिया के हक में नहीं है. 20 फरवरी को होने वाली बांग्लादेश के साथ भिड़ंत के दौरान पूरे दिन बादल रहने और बारिश होने की आशंका है ऐसे में भारतीय स्पिनर्स को खासी मुश्किल आ सकती है और प्लेइंग इलेवन में तीन सीमर्स के साथ हार्दि्क को खिलाया जा सकता है
Read Entire Article