2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी ने भी कुछ इसी तरीक़े का फ़ैसला लिया था जब बीच दौरे पर माही ने कप्तानी छोड़ी और तब विराट ने टीम की बागडोर सँभाली थी . ऐसा लगता है 10 साल के बाद समय फिर उसी जगह आकर खड़ा हो गया है जहां कहानी 2014 जैसी लिखी जा सकती है . यानि सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा टेस्ट में बतौर कप्तान इस्तीफ़ा दे सकते है.