2014 में ‘मोदी’ 3 जगह थे, अब 65 बार जिक्र:महंगाई शब्द 6 से 1 पर सिमटा, रोजगार का जिक्र बढ़ा; BJP के चार मैनिफेस्टो में ऐसे बदला ट्रेंड

1 year ago 8
ARTICLE AD
बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। इस घोषणा पत्र में ‘मोदी’ का जिक्र 65 बार हुआ है। 2014 में बीजेपी के घोषणा पत्र में मोदी का जिक्र सिर्फ 3 बार हुआ था। बीजेपी मैनिफेस्टो के ट्रेंड्स को समझने के लिए चार लोकसभा चुनावों यानी 2009, 2014, 2019 और 2024 के घोषणा पत्र के एनालिसिस से कई रोचक बातें सामने आईं। मसलन- यूनिफॉर्म सिविल कोड और एक देश एक चुनाव लगातार 4 बार से बीजेपी मैनिफेस्टो में प्रमुखता से जगह बनाए हुए हैं। वहीं 2009, 2014 और 2019 में मौजूद राम मंदिर और आर्टिकल 370 हटाने का वादा पूरा हो चुका है। बीजेपी के मैनिफेस्टो में कुछ प्रमुख शब्दों की गिनती से भी ट्रेंड का पता चलता है। मसलन- महंगाई शब्द का जिक्र इस बार सिर्फ 1 बार हुआ है, जबकि 2009 में इसका जिक्र 6 बार किया गया था।रोजगार शब्द का इस्तेमाल अबकी 30 बार हुआ है। बीजेपी मैनिफेस्टो से गाय शब्द इस बार गायब है, जबकि GYAN (गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी) का जिक्र इस बार 116 बार हुआ है। नोटः इस एनालिसिस में बीजेपी के अंग्रेजी मैनिफेस्टो के अंग्रेजी शब्दों की गिनती की गई है। ग्राफिक्स में उन शब्दों का हिंदी तर्जुमा लिखा है। हालांकि एक सर्वे का रोचक डेटा ये भी है कि मैनिफेस्टो देखकर सिर्फ 3% लोग ही वोट देते हैं। 2019 के एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक सबसे ज्यादा 37% वोट पीएम उम्मीदवार देखकर डाले जाते हैं। स्थानीय उम्मीदवार देखकर 25% और पार्टी देखकर 22% लोग वोट देते हैं।
Read Entire Article