maheesh theekshana odi hat trick: साल 2025 की पहली इंटरनेशनल हैट्रिक आ गई है. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा ने न्यूजीलैंड में वो कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी श्रीलंका का गेंदबाज कीवियों की सरजमीं पर नहीं किया था. तीक्ष्णा के वनडे करियर की यह पहली हैट्रिक है. हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में तीक्ष्णा ने यह उपलब्धि हासिल की. वनडे में हैर्टिक लेने वाले वह सातवें श्रीलंकाई गेंदबाज हैं.