WWE की रिंग में किंग की तरह परफॉर्म करने वाले और अपने ताकतवर मूव्स और दमदार शख्सियत से करोड़ों फैंस का दिल जीतने वाले जॉन सीना ने अब जिंदगी के रिंग में एक और बड़ा फैसला लिया है. सीना ने साफ कर दिया है कि अब जीवन में उनकी प्राथमिकता उनकी पत्नी है, ना कि रेसलिंग या हॉलीवुड का करियर. अपने फैंस को चौंकाते हुए उन्होंने कहा है कि 2025 उनका WWE में बतौर रेसलर आखिरी साल होगा