भारत के पूर्व क्रिकेटर ने अमेरिका में अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना दिया है. 25 साल की उम्र में हिंदू से ईसाई बने रॉबिन उथप्पा की गिनती विस्फोटक ओपनर्स में होती थी. उथप्पा की कप्तानी वाली टीम शिकागो सीसी ने फाइनल में अटलांटा किंग्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस मुकाबले में उथप्पा ने तेजर्रार पारी खेली.