चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा हर तरफ हो रही है हर जगह ये बात हो रही है कि टीम 2013 जैसी जीत हासिल करेगी या 2000 जैसे एक शेर खिलाड़ी लेकर लौटेगी जो बाद में भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब रहा. साल 2000 नैरोबी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ टूर्नामेंट के फाइनल में भारत हार गया पर एक खिलाड़ूी ऐसै देश को मिला जिसने बाद में ना जाने कितनी बार फैंस का दिल जीता. इस खिलाड़ी का नाम था युवराज सिंह