कटक के बाराबती स्टेडियम पर शुभमन गिल ने सुपरमैन जैसी टाइव लगते हुए शानदार कैच पकड़ा. ब्रूक्स ने हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसमें गेंद बैट के किनारे लगी और मिडआफ के उपर से जाने लगीं तभी शुभमन ने वहीं से भागना शुरु किया और 25 मीटर भागने के बाद गोता लगाते हुए कैच पकड़ा. हलांकि दूसरे वनडे में ग्राउंड फील्डिंग चित्ता का विषय जरुर रही. वहीं भारतीय फील्डर्स ने कई रन इंग्लैंड को गिफ्ट किया.