23वें ओवर में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को गेंद दी। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था। लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।