आईपीएल सीजन 18 में बैट के इस्तेमाल को लेकर बीसीसीआई ने नियम को बहुत सख्त कर दिया है. हर मैच में बल्लेबाजों के बैट को मैच के दौरान कभी भी चेक कर लिया जाता है. इस कड़ाई के बावजूद खिलाड़ी चोरी और सीनाजोरी से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला KKR vs PBKS मुकाबले का है जिसमें बैट तो चेक हुआ और पहली बार एक मैच में दो खिलाड़ियों का बैट इनवैलिड पाया गया.