27 कैमरे के सामने शार्दुल ने किया सबसे बड़ा क्राइम, बिना गेंद फेंके दिए 6 रन

9 months ago 10
ARTICLE AD
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज ने इतिहास रच दिया. मामला KKR की पारी के 13वें ओवर का है, जिसमें शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. उनकी गेंदबाजी की लाइन इतनी खराब रही कि उन्होंने लगातार 5 वाइड फेंक डालीं. छठे प्रयास में उन्होंने ओवर की पहली लीगल गेंद डाली, जिस पर अजिंक्य रहाणे ने सिंगल रन लिया. इस तरह उन्होंने महज एक ही गेंद में बिना बाउंड्री दिए 6 रन दिए.
Read Entire Article