ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल से बाहर होने से पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. मैक्सवेल ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल की जगत ये तीन खिलाड़ी पंजाब किंग्स में शामिल हो सकते हैं. पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैचों में जीत की जरूरत है. इसके बाद वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.