3 मैच... 352 रन, प्लेयर ऑफ द सीरीज बने डेरिल मिचेल ने भारत में सीरीज जीत को बताया स्पेशल
1 hour ago
1
ARTICLE AD
Daryl Mitchell reacts: भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में हराने में डेरिल मिचेल का अहम रोल रहा.मिचेल ने लगातार दो शतक ठोककर अपनी टीम को बचे दो मैच जीतकर सीरीज में जीत दिलाई. मिचेल को तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नार्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया.मिचेल ने कहा कि भारत में सीरीज जीतना खास है.