तीन वर्ल्ड कप और 43 टेस्ट मैच और 114 वनडे खेलने खेलने वाले एवेन चैटफील्ड की कहानी आपको हैरत में डाल देगी, चैटफील्ड 75 साल की उम्र में वैलिंगटन की सड़कों पर टैक्सी चलाते नजर आते है. अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए मशहूर चैटफील्ड के नाम पर बेसिन रिजर्व का पवेलियन रखा गया है. चैटफील्ड उन खिलाड़ियों में से है जिनको आज के दौर में मिलने वाले पैसे से कोई परेशानी नहीं है. वो न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलकर काफी खुश है.