Renuka thakur hand tatoo: रेणुका ठाकुर का भारत को महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल रहा है. रेणुका के लिए एक सफल क्रिकेटर बनना आसान नहीं रहा. तीन साल की उम्र में पिता का साथ छूट जाने के बाद उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया. चाचा ने शुरुआती दिनों में रेणुका को क्रिकेटर बनने में काफी सपोर्ट किया. रेणुका आज भी अपने चाचा इस अहसान को भूल नहीं पाई हैं . उन्होंने अपने घर लौटने के बाद अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब उन्होंने अपने हाथ पर पिता का टैटू बनाकर उनसे प्रेरणा लेती थीं.