पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ़ के अनुसार, सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान पर पड़ने वाला दबाव होगा. पिछले 30 सालों से, भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान पर भारी पड़ता रहा है.पाकिस्तान ने उन्हें वनडे विश्व कप में नहीं हराया है और टी20 विश्व कप में 8 मैचों में सिर्फ़ एक जीत हासिल की है. यहाँ तक कि कम महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी में भी, स्कोर 3-3 से बराबर है. एशिया कप की बात करें तो भारत एक बार फिर 2-2 से आगे है.