Hardik Pandya hits 2nd fastest fifty for india in T20I: युवराज सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है, लेकिन अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे. उन्होंने 5 छक्के और 300 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया और भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हार्दिक ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा.