3000 रन+300 विकेट... खास XI में एंट्री करेंगे जडेजा, 2 भारतीय पहले से शामिल

1 year ago 8
ARTICLE AD
बांग्लादेश पर जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा कानपुर में स्पेशल प्लेइंग इलेवन में एंट्री करने जा रहे हैं. ऑलराउंडर्स का ऐसा क्लब जिसमें जगह पाने वाले हर खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 3000 रन और 300 विकेट दर्ज हैं. जडेजा रनों के मामले में इस जरूरी शर्त को कब का पूरी कर चुके हैं. अब उन्हें सिर्फ एक विकेट चाहिए. एक विकेट लेते ही वे इस एलीट क्लब के मेंबर बन जाएंगे.
Read Entire Article