ईशांत शर्मा भारत के दो महानतम कप्तानों, एमएस धोनी और विराट कोहली, के नेतृत्व में खेले.अलग लेकिन समान रूप से सफल. ईशांत ने अपने 103 टेस्ट मैचों में से 90 धोनी (47) और कोहली (43) के नेतृत्व में खेले. 80 में से 75 वनडे मैच, क्रमशः 69 और 6, उनके नेतृत्व में खेले. जबकि उनके सभी 13 टी20 मैच कैप्टन कूल के नेतृत्व में खेले. दोनों की कप्तानी पर खुल के बातचीत करते ईशांत शर्मा ने कहा कि एक बात दोनों महान कप्तानों में कॉमन थी और वो था प्लानिंग.