नेपाल क्रिकेट टीम बेशक एशिया कप का हिस्सा नहीं है लेकिन इस समय नेपाल अलग कारणों की वजह से चर्चा में है. नेपाल के हजारों युवा इस समय सड़कों पर हैं. नेपाल में जेनजी यानी Gen Z ने बवाल मचा दिया है.इन सबके बीच नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ी दुनिया के कई विदेशी लीग में खेल रहे हैं. उनकी डिमांड चारों ओर है. इन खिलाड़ियों की सैलरी की बात करें तो, वह बेहद कम है.नेपाली क्रिकेटर्स को सबसे कम सैलरी ग्रुप डी के खिलाड़ियों को मिलती है. जिन्हें प्रति माह लगभग 22 हजार रुपये उनकी एसोसिएशन देती है.