36 साल पहले बॉर्डर पर बरस रहे थे बम, मैदान पर हुआ था मैच

3 months ago 5
ARTICLE AD
1999 में कारगिल युद्ध चल रहा था और उसी वक्त वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच. जरा सोचिए क्या माहौल रहा होगा, क्या भावनाएं रही होंगी. लेकिन जो भी था आज के जैसा नहीं था. सोशल मीडिया तो खैर था ही नहीं, टीवी भी तब इतना जहरीला नहीं था. इन सबके बीच आमने-सामने थे, दो चिर-प्रतिद्वंद्वी, जिन्हें जीत से कम कुछ भी कुबूल नहीं था.तो भारत पाकिस्तान मैच खेला गया मैनचेस्टर में. तारीख थी, आठ जून 1999. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. क्योंकि पाकिस्तान चार अंकों के साथ सुपर सिक्स में तीसरे नंबर पर थी. वहीं, भारत का खाता नहीं खुला था.
Read Entire Article