Hernan Fennell double hattrick: हर्नान फेनेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेकर लसिथ मलिंगा वाला काम किया है. फेनेल अर्जेंटीना की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फेनेल की उम्र 36 साल है और उन्होंने टी20 में वो कारनामा किया है जो किसी गेंदबाज का सपना होता है. फेनेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं.