आईपीएल का 18वां सीजन 14 मार्च से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को आगामी तीन सीजन के लिए बताया है कि उसने क्या विंडो रखी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आगामी तीन सीजन के लिए डेट का ऐलान हुआ है कि 2025, 2026 और 2027 में आईपीएल की शुरुआत कब होगी. इसके लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होगा.