युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए मौजूदा साल शानदार रहा है. यशस्वी इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में वह 655 रन बना चुके हैं. इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिल रहा है. 22 साल के यशस्वी आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली बार टॉप 10 में एंट्री मारी है.