टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीत लिया. इस जीत से बावुमा की विश्व क्रिकेट जगत में खूब वाहवाही हो रही है. बावुमा ने फाइनल में शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच को देखने के लिए बावुमा की वाइफ फिला लोबी भी स्टेडियम में मौजूद थीं. वह अपने दो साल के बच्चे को लेकर पति का मैच देख रही थीं. बावुमा ने 4 साल डेट करने के बाद फिला से शादी की थी.