41 शतक... कौन है वो क्रिकेटर, जिसने कोच बनने की उम्र में तोड़ा संन्यास
4 months ago
6
ARTICLE AD
Ross Taylor Play for Samoa: इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक जड़ चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया है. तीन साल पहले रॉस टेलर ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन टेलर फिर खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इस बार वह न्यूजीलैंड की ओर से नहीं बल्कि सामोआ की ओर से खेलेंगे.