साल 2008 में 175 नंबर के कैप के साथ 21 साल की उम्र में भारतीय टीम में आए विराट कोहली, सचिन से 175 पारी कम खेलते हुए 49 शतकों के इस आंकड़े तक पहुंचे. कोहली की इस उपलब्धि के बाद सचिन ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लग गए. मुझे भरोसा है कि कि आप बहुत जल्द पहुंच जाएंगे.'