5 पारी 646 रन, 161 का औसत, फिल्म मेकर का बेटा पीट रहा टीम इंडिया का दरवाजा

1 year ago 8
ARTICLE AD
Agni Chopra consecutive double hundred: अग्नि चोपड़ा का बल्ला रणजी ट्रॉफी में रूकने का नाम नहीं ले रहा. 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे मैच में दूसरा दोहरा शतक ठोककर अपने प्रचंड फॉर्म में होने का सुबूत दिया है. अग्नि चोपड़ा जाने माने फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. अग्नि ने मौजूदा रणजी सीजन में औसत के मामले में दिग्गज ब्रैडमैन को भी पीछा छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने टेस्ट में 99.94 के औसत से रन बनाए जबकि फर्स्ट क्लास में उनकी बल्लेबाजी औसत 95.14 रही. इस समय ब्रैडमैन 161 से ज्यादा की औसत से रन जुटा रहे हैं.
Read Entire Article