रोहित एंड कंपनी अपने ही घर में 46 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आया राम गया राम की तरह पवेलियन लौट गए. यह भारत का अपने घर में खेले गए 293 टेस्ट में उसका न्यूनतम स्कोर है. टीम इंडिया इसके साथ 5 अनचाहे रिकॉर्ड भी बना डाला. इस रिकॉर्ड को आने वाले समय में दुनिया का कोई भी भारतीय कप्तान अपनी कप्तानी में नहीं तोड़ना चाहेगा. विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान सहित भारत के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट की पारी में 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.