5 मैच...471 रन, 19 साल के बल्लेबाज ने अंडर 19 एशिया कप में बिखेरी चमक
2 weeks ago
4
ARTICLE AD
Samir Mihas Player of the series: समीर मिन्हास को अंडर 19 एशिया कप में प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. 19 साल के पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने एशिया में शानदार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के मिन्हास ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 471 रन बनाए. भारत के खिलाफ मिन्हास से फाइनल में 172 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.