वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में शानदार आगाज किया है. इन युवा खिलाड़ियों ने करियर के पहले आईपीएल सीजन में शानदार बैटिंग कर खूब वाहवाही बटोरी है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बैटर बने वहीं आयुष म्हात्रे ने भी 94 रन की पारी खेलकर वैभव के खास क्लब में अपनी एंट्री मारी. आईपीएल के इतिहास में भारत के 5 ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी जड़कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.