ICC Champions Trophy: पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पीसीबी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ेगा. यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सालाना राजस्व में भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पीसीबी हाईब्रिड मॉडल के तहज चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित करने पर अभी तक राजी नहीं हुआ है. आईसीसी ने भी पीसीबी को कड़े शब्दों में बता दिया है कि अगर वह हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाता है तो फिर अंजाम भुगतने को तैयार रहे.