मुल्तान टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान की हालत पतली है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की पोल खोल दी. ब्रूक ने शानदार तिहरा शतक जड़ा वहीं जो रूट ने डबल सेंचुरी जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस टेस्ट मैच में अब एक दिन का खेल बचा है. पाकिस्तान को पारी की हार से बचने के लिए 115 रन बनाने हैं जो मुश्किल लग रहा है. उसने दूसरी पारी में 152 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं.