हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के पाँचवें दिन पंत और राहुल ने गिल की जगह ले ली और एक समय तो ऐसा लगने लगा था तीन कप्तान आपस में ही जूझ रहे है. ये आंकलन किसी और का नहीं टेस्ट क्रिकेट खेल चुके मुरली कार्तिक का है. अपने जमाने के जाने माने लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मुरली कार्तिक के अनुसार,पांचवे दिन जो कुछ दिखा वह कोई अच्छी बात नहीं थी. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि अक्सर स्टीव स्मिथ को फील्डर बदलते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ही रहते हैं. पर इस भारतीय टीम ने तो चौंका दिया.